खगड़िया: स्कूल जाते समय दसवीं की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, परिजन चिंतित
खगड़िया प्रखंड के गहटारा गांव की छात्रा 28 जुलाई को सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
खगड़िया, बिहार:
जिले के खगड़िया प्रखंड अंतर्गत गंगोर थाना क्षेत्र के गहटारा गांव से दसवीं कक्षा की एक छात्रा के लापता होने की खबर सामने आई है। लापता छात्रा की पहचान सुरुचि कुमारी, पिता कन्हैया तांती, गहटारा निवासी वार्ड संख्या 8, पंचायत तेतराबाद प्रखंड खगड़िया, जिला खगड़िया के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, छात्रा 28 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे रोज की तरह उच्च माध्यमिक विद्यालय तेताराबाद , चंद्रपुरा के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और अब तक घर भी वापस नहीं लौटी है।
बच्ची के साथ उसका स्कूल बैग, किताबें, तीन कॉपियाँ, यूनिफॉर्म (सफेद दुपट्टा पैजामा कुती॔ स्कूल ड्रेस), और अन्य सामान भी था। परिजनों ने स्कूल जाकर जानकारी ली, जहां से पता चला कि छात्रा स्कूल आई ही नहीं।
लड़की का उम्र लगभग 15 साल रंग सांवला हाइट 4 फुट 3 इंच है जिसकी दिमागी हालत ठिक नहीं है छात्रा की मां ने स्थानीय थाना प्रभारी को आवेदन देकर बेटी की जल्द से जल्द तलाश करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में यह भी आशंका जताई गई है कि बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
घटना के बाद से परिजन बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बच्ची को सुरक्षित वापस लाया जाए।
टिप्पणियाँ